Mazi Ladki Bahin Yojana Last Date: जल्दी कर लें आवेदन।

Mazi Ladki Bahin Yojana Last Date

Mazi Ladki Bahin Yojana Last Date: महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य में कमजोर और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिण योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1500 रूपये की धन राशि दी जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिल सके।

माझी लडकी बहिण योजना के अंतर्गत सभी 21-65 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक, दोनों रूप से सशक्त किया जाएगा।

इस योजना का बजट ₹46000 करोड़ रूपया रखा है। इस योजना के तहत हर वर्ग की महिलाएं, चाहे वह विवाहित है, विधवा है, या अन्य, सभी की हर महीने ₹1500 रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। 

यदि आप भी महाराष्ट्र में रहती है, तो इस योजना में आवेदन करने की इक्छुक है। तो आपको भी इसके बारें में पूरी जानकारी Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana 2024 Online Apply पेज पर ज़रूर पढ़नी चाहिए।

Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana 2024 विवरण:

योजना का नाम Mazi Ladki Bahin Yojana 
योजना किसने शुरू की Chief minister Eknath Shinde
योजना शुरू होने की तारीख 28 June, 2024
योजना के लिए कौन अप्लाई करें? Female 
योजना के लाभार्थी Married, widowed, divorced, abandoned and destitute women living in Maharastra
योजना के लाभार्थी की आयु सीमा 21-65
योजना में मिलने वाले लाभ Financial aid of ₹1500 every month orAcadmic aid for higher education
योजना में मिलने वाली धनराशि ₹1500/month 
आवेदन प्रक्रिया Online/Offline
आवेदन करने की अंतिम तारीख September 2024
Helpline Toll-free Number 181
ऑफिसियल वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
ऑफिसियल ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.saaviinfinet.narishakti_yojana_doot&hl=hi

Mazi Ladki Bahin Yojana Last Date: (ladki bahin yojana documents new update)

लड़की बहिण योजना में अभी तक कई संशोधन किये गए है। जिससे इस योजना के लाभ को प्रदेश में रहने वाली सभी महिलाओं तक पहुँचाया जा सके।

जानिए – माझी लडकी बहिण योजना में अभी तक क्या हुआ?

Mazi Ladki Bahin Yojana Last Date

June 28, 2024

  • महाराष्ट्र सरकार में “माझी लडकी बहिण योजना” की शुरुआत की। इस योजना की लाभार्थी आर्थिक और सामाजिक रूप से कमज़ोर महिलाएं है। 

July 2, 2024

  • महाराष्ट्र सरकार ने लाभार्थी महिलाओं की आयु वर्ग को 21-65 कर दिया। पहले यह अधिकतम 60 साल तक थी।  

July 3, 2024

  • माझी लडकी बहिण योजना में फिर से कुछ बदलाव किये गए। अब वोटर आईडी और स्कूल सर्टिफिकेट को भी पात्रता के लिए योग्य माना जायेगा। 

July 5, 2024

  • वार्ड-लेवल कमिट्टी को माझी लडकी बहिण योजना के लिए लाभार्थियों के साथ ताल-मेल बिठाने के लिए कहा गया। जिससे की elibility check करने के लिए ज्यादा समय न लगे।  

July 12, 2024

  • माझी लडकी बहिण योजना के रजिस्टर करने के लिए आगनवाड़ी वर्कर और ग्राउंड लेवल स्टाफ से भी मदद ली जा सकती है। इससे पहले आप केवल ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकते थे।  
  • जिन महिलाओं की अभी-अभी शादी हुई है, और उनका अपने पति के राशन कार्ड पर अभी तक नाम अपडेट नहीं हुआ है, अपने पति का राशन कार्ड को इनकम प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गयी है। 

Aug 31, 2024

  • जिन लाभार्थी महिलाओं ने माझी लडकी बहिण योजना के लिए 31 अगस्त से पहले आवेदन कर दिया है। उन्हें इस योजना की पहली किश्त ₹1500 का भुगतान किया गया है।  

Sep 08, 2024

  • महाराष्ट्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे नहीं यह बताया कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिण योजना मैं आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़कर 30 सितंबर तक कर दिया गया है।
  • पहले इस योजना मैं आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह बताएं कि बीते समय में आवेदन की संख्या अधिक होने की वजह से इस तारीख को आगे बढ़ने का निर्णय किया गया है। अंतत अब और लाभार्थी भी इस योजना से जुड़ सकते हैं।

FAQs- Mazi Ladki Bahin Yojana Last Date

Mazi Ladki Bahin Yojana Last Date क्या है?

मुख्यम्नत्री माझी लड़की बहिण योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा कर अब 30 सितम्बर कर दिया गया है।

माझी लड़की बहिण योजना के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

मुख्यम्नत्री माझी लड़की बहिण योजना को मिले प्रतिक्रिया के बाद, इसकी अंतिम तिथि को 30 सितम्बर कर दिया गया है। यदि आपने जुलाई और अगस्त में पात्र होने के बाद भी अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो आप 30 सितम्बर से पहले आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top